उज्जैन , नवंबर 21 -- मध्यप्रदेश के उज्जैन नगर पालिका निगम आयुक्त ने शहर के सीवरेज कार्य अंतर्गत टाटा प्रोजेक्ट लिमिटेड द्वारा किए जा रहे कार्यों की धीमी गति के कारण मेसर्स टाटा प्रोजेक्ट लिमिटेड मुंबई को तीन सालों के लिए ब्लैक लिस्ट कर दिया है।
प्रचलित विकास कार्य में बाधा उत्पन्न होने तथा शहर के नागरिकों को हो रही समस्याओं को दृष्टिगत रखते हुए ये आदेश जारी किया गया है।
निगम आयुक्त अभिलाष मिश्रा द्वारा जारी आदेश अनुसार मेसर्स टाटा प्रोजेक्ट लिमिटेड को नगर निगम के सभी विभागों से आगामी तीन साल तक के लिए ब्लैक लिस्ट किया गया है। नगर निगम द्वारा शहर की सीवरेज व्यवस्था को बेहतर बनाने के उद्देश्य से टाटा प्रोजेक्ट लिमिटेड को वर्ष 2017 में कार्य आदेश जारी किया गया था। टाटा प्रोजेक्ट लिमिटेड को नवंबर 2019 तक कार्य पूर्ण करना था। उज्जैन नगर निगम की तरफ से मेसर्स टाटा प्रोजेक्ट लिमिटेड को कई रिमाइंडर और नोटिस दिए जाने के बावजूद भी यह देखने में आया कि टारगेट पूरा करने के लिए जरूरी कामों की रफ्तार तेज करने के लिए टाटा द्वारा लापरवाही की गई। इसके कारण सिंहस्थ 2028 के तहत सड़क चौड़ीकरण और अन्य निर्माण कार्यों में भी धीमी परफॉर्मेंस की वजह से अलग-अलग जगह पर कार्य रुके हुए हैं।
जारी आदेश में उल्लेखित किया गया कि टाटा प्रोजेक्ट लिमिटेड ने लगातार काम में देरी की और उसे पूरा नहीं किया इसलिए मेसर्स टाटा प्रोजेक्ट लिमिटेड को तत्काल प्रभाव से 03 सालों के लिए नगर निगम से ब्लैक लिस्ट किया जाता है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित