नयी दिल्ली , अक्टूबर 22 -- उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक को चालू वित्त वर्ष (2025-26) की दूसरी तिमाही में 122 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ है जो तिमाही-दर-तिमाही 18.2 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है।

उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजीव नौटियाल ने कहा, "हमने इस तिमाही में संतुलित वृद्धि हासिल की है, जिससे अधिशेष नकदी का प्रभावी उपयोग हुआ और हमारा ऋण-जमा अनुपात 88.2 प्रतिशत पर पहुंचा। कुल जमा 39,211 करोड़ रुपये रहा जो सालाना 15.1 प्रतिशत अधिक है। चालू खातों और बचत खातों (कासा) में जमा राशि 10,783 करोड़ रुपये तक बढ़ी, जिसमें सालाना 22.1 प्रतिशत की वृद्धि हुई।"बैंक ने बताया कि खुदरा सावधि जमा और कासा मिलाकर कुल जमा का लगभग 71 प्रतिशत हिस्सा है। उसने बताया कि म्यूचुअल फंड वितरण और विदेशी मुद्रा उत्पाद ग्राहकों के लिए तीसरी तिमाही में शुरू किये जायेंगे।

ब्याज से प्राप्त शुद्ध आय 7.7 प्रतिशत बढ़कर 922 करोड़ रुपये हो गयी। बैंक की कुल एसेट क्वालिटी, जिसे क्रेडिट लागत से परिभाषित किया जाता है, 2.8 प्रतिशत पर स्थिर बनी रही। परिसंपत्ति पर रिटर्न और निवेश पर रिटर्न क्रमशः एक प्रतिशत और 7.7 प्रतिशत तक बढ़े।

श्री नौटियाल ने वित्त वर्ष 2025-26 में अग्रिम ऋण लगभग 20 प्रतिशत बढ़ने का विश्वास जताया और कहा कि क्रेडिट लागत सकल ऋण पोर्टफोलियो के 2.3 प्रतिशत से 2.4 प्रतिशत के बीच रहने की उम्मीद है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित