गांधीनगर , अक्टूबर 23 -- डिजिटल भुगतान गेटवे और इंफीबीम एवेन्यूज के एक प्रमुख ब्रांड, सीसीएवेन्यू ने बेंगलुरु स्थित उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक के साथ अपनी मौजूदा फिनटेक साझेदारी को मजबूत करने की घोषणा की है।

इंफीबीम एवेन्यूज ने गुरुवार को एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि सीसीएवेन्यू भुगतान गेटवे अब उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक को अपने अत्याधुनिक व्हाइट-लेबल भुगतान गेटवे समाधानों से सशक्त बनायेगा, जिससे बैंक अपने व्यापारियों के विशाल नेटवर्क को एक सहज, सुरक्षित और ब्रांडेड डिजिटल भुगतान अनुभव प्रदान कर सकेगा।सीसीएवेन्यू का लक्ष्य बैंक के व्यापारियों को अधिक सुविधा और लचीलापन प्रदान करना है। साथ ही पूरे उद्योग में निर्बाध भुगतान अनुभवों के मानदंडों को पुनर्परिभाषित करना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित