पटना , दिसंबर 12 -- उच्च शिक्षा विभाग के निदेशक एनके अग्रवाल ने शुक्रवार को विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की, जिसमें विभाग से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण कार्यों की प्रगति पर विस्तार से चर्चा की गई।

बैठक में परामर्शी शिक्षा विभाग के बैद्यनाथ यादव समेत विभाग के अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी भी उपस्थित थे।

बैठक के दौरान निदेशक अग्रवाल ने डीसी- विपत्र समायोजन और उपयोगिता प्रमाण पत्र (यूसी) की लंबित राशि को शीघ्र महालेखाकार कार्यालय में जमा कराने का निर्देश दिया। उन्होंने स्पष्ट कहा है कि विश्वविद्यालय स्तर पर लंबित यूसी मामलों को गंभीरता से लेते हुये संबंधित विश्वविद्यालयों से तुरंत पत्राचार कर कार्रवाई सुनिश्चित की जाये।

निदेशक ने न्यायालयों में लंबित मामलों पर भी चिंता व्यक्त की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी न्यायिक प्रकरणों में ससमय तथ्य विवरणी तैयार की जाये और प्रति- शपथ पत्र समय पर दाखिल किया जाये, जिससे विभागीय पक्ष मजबूत हो सके।

समीक्षा के दौरान सभी शाखाओं को अपने कार्यों की प्राथमिकतायें तय कर समयबद्ध ढंग से निष्पादन करने के निर्देश दिये गये। बैठक में उप- निदेशक, अवर सचिव, प्रशाखा पदाधिकारी समेत उच्च शिक्षा विभाग के कई अधिकारी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित