जयपुर , दिसंबर 07 -- राजस्थान उच्च न्यायालय की वर्ष 2022 में आयोजित कनिष्ठ न्यायिक सहायक, लिपिक ग्रेड-द्वितीय एवं सहायक लिपिक ग्रेड-द्वितीय की संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा में अनुचित साधनों का प्रयोग कर चयनित हुए चार अभ्यर्थियों को पुलिस के विशेष अभियान दल ( एसओजी) ने गिरफ्तार किया है।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एसओजी) विशाल बंसल ने रविवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि यह परीक्षा 12 और 19 मार्च 2023 को संपन्न हुई थी और इस पूरे हाई-टेक नकल तंत्र का खुलासा तब हुआ जब एसओजी ने इसी अवधि में आयोजित हुई ईओ-आरओ परीक्षा में अनुचित साधनों के प्रयोग की सूचना पर जांच शुरू की। तकनीकी विश्लेषण और पूछताछ में पता चला कि पेपर लीक का मुख्य सरगना पौरव कालेर और उसका साथी तुलसाराम कालेर लाखों रुपये लेकर अभ्यर्थियों को ब्लूटूथ डिवाइस के माध्यम से उत्तर उपलब्ध करवा रहे थे। इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर पौरव कालेर को पूर्व में ही गिरफ्तार किया जा चुका हैं।
श्री बंसल ने बताया कि इस गिरोह के नेटवर्क को तोड़ने के लिए पुलिस महानिरीक्षक (एसओजी) परिस देशमुख के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई और गहनता से सभी प्रतियोगी परीक्षाओं का विश्लेषण करने पर पता चला कि हाईकोर्ट कनिष्ठ लिपिक परीक्षा में भी इसी गिरोह द्वारा नकल करवाई गई थी। इस आधार पर थाना एसओजी जयपुर में प्रकरण दर्ज कर विस्तृत अनुसंधान किया गया।
उन्होंने बताया कि गहन जांच के बाद चार चयनित अभ्यर्थियों को गिरफ्तार कर लिया गया जिनमें चूरू निवासी दिनेश कुमार (परीक्षा केंद्र: शक्ति सरस्वती बालिका विद्यालय, चूरू), सीकर निवासी मनोज कुमार बोरान (परीक्षा केंद्र: केसर इंटरनेशनल अकादमी, मानसरोवर, जयपुर), चूरू निवासी रमेश कुमार (परीक्षा केंद्र: संजय पब्लिक स्कूल, चूरू) और मनीष बुडिया शामिल हैं जो प्रदेश के विभिन्न न्यायालयों में पदस्थापित थे।
श्री बंसल ने बताया कि अभ्यर्थियों से लाखों रुपये का सौदा किया गया जिसमें दिनेश से तीन लाख, मनोज से चार लाख, रमेश से पांच लाख, और मनीष से तीन लाख रुपये में। नकल करवाने के लिए उसने स्पेन से 90 हजार की कीमत में इनोवा चेम ड्रोप बोक्स स्पाई कैमरा मंगाया था। गिरोह के दो सदस्य अभ्यर्थी बनकर परीक्षा में बैठे और प्रश्न पत्र मिलते ही स्पाई कैमरे से उसकी स्क्रीनशॉट लेकर तुरंत सरगना पौरव कालेर को भेज दिया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित