जयपुर , दिसंबर 02 -- राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद (राजीविका) एवं कौशल प्रशिक्षण क्षेत्र की अग्रणी सुवर्ण पथ एड्यूटेक वेंचर्स प्रा. लि. (कमला पोद्दार ग्रुप) के बीच मंगलवार को एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये गये, जिसके तहत राजीविका समूहों से जुड़ी महिलाओं को उच्च गुणवत्ता का प्रशिक्षण मिल सकेगा।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार कमला पोद्दार ग्रुप द्वारा प्रशिक्षण देने के अंतर्गत एसएचजी महिलाओं को उनके द्वारा बनाए उत्पादों को बेहतर बनाने के लिए विशिष्ट उत्पाद डिजाइन, गुणवत्ता में सुधार, वर्तमान चलन के अनुरूप पैकेजिंग और नवाचार पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। यह एमओयू सशक्त, कुशल और अपना उद्यम लगाने के लिए तैयार ग्रामीण महिलाओं को बढ़ावा देने के राजीविका के निरंतर प्रयासों का ही एक भाग है।

एमओयू कार्यक्रम ग्रामीण विकास विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रेया गुहा की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। एमओयू पर राजीविकाकी स्टेट मिशन डायरेक्टर नेहा गिरि एवं कमला पोद्दार ग्रुप के निदेशक अभिषेक पोद्दार ने हस्ताक्षर किये। इस अवसर पर श्रीमती गुहा ने ग्रामीण महिला उद्यमियों के लिए गुणवत्ता-आधारित कौशल विकास, बाजार तक सुगम पहुंच तथा बेहतर संपर्कों के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के रणनीतिक सहयोग से स्वयं सहायता समूह की महिलाएं प्रतिस्पर्धी उत्पादक, डिजाइनर और सफल उद्यमी बन सकेंगी तथा विभिन्न बाजारों में आत्मविश्वास के साथ सार्थक भागीदारी करने में सक्षम होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित