नयी दिल्ली , दिसंबर 08 -- उच्चतम न्यायालय ने सोमवार को कांग्रेस नेता और कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दारमैया की 2023 में वरुणा विधानसभा क्षेत्र पर चुनावी जीत को चुनौती देने वाली एक याचिका पर नोटिस जारी किया।

न्यायमूर्ति विक्रम नाथ और न्यायमूर्ति संदीप मेहता की पीठ ने वरुणा निर्वाचन क्षेत्र के एक मतदाता के. शंकर द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई के बाद श्री सिद्धारमैया से जवाब मांगा है। कर्नाटक उच्च न्यायालय ने इसी साल अप्रैल में इस याचिका को खारिज कर दिया था।

श्री शंकर की याचिका में आरोप लगाया गया है कि 2023 कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के घोषणा-पत्र में घोषित पांच "गारंटी योजनाएं" रिश्वतखोरी के समान थीं और जनप्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत भ्रष्ट आचरण की श्रेणी में आती हैं।

उन्होंने दावा किया कि चूंकि घोषणा-पत्र सिद्दारमैया की सहमति से जारी किया गया था, इसलिए मुख्यमंत्री भी इस कथित कदाचार के लिए समान रूप से जिम्मेदार हैं। याचिकाकर्ता ने उच्चतम न्यायालय से श्री सिद्धारमैया का चुनाव निरस्त करने और उन्हें छह वर्ष तक चुनाव लड़ने से अयोग्य घोषित करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित