लॉस एंजिल्स , अक्टूबर 15 -- ) अमेरिका में हज़ारों स्वास्थ्यकर्मी उचित वेतन और समुचित सेवाशर्तों की मांग को लेकर पांच दिन के हड़ताल पर चले गए हैं।
स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, पश्चिमी तटीय इलाके में हुई इस हड़ताल से 500 से ज़्यादा अस्पताल और चिकित्सा सुविधाएं प्रभावित हुये हैं। इनमें कैलिफ़ोर्निया और हवाई इलाके के अस्पताल और लॉस एंजिल्स क्षेत्र के कई अस्पताल शामिल हैं। हड़ताल का मकसद उचित वेतन एवं सेवा शर्तें और रोगी देखभाल की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। यह पांच दिवसीय हड़ताल मंगलवार को सुबह सात बजे शुरू हुई और रविवार सुबह सात बजे तक चलेगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित