मुरैना , अक्टूबर 10 -- मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के जौरा अनुभाग में एक शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालक के विरूद्ध गबन से जुड़े मामले की एफआईआर दर्ज कराई गई है।

ये कार्रवाई कलेक्टर लोकेश कुमार रामचन्द्र जांगिड़ के निर्देशन में एसडीएम जौरा शुभम शर्मा द्वारा की गई है।

आधिकारिक जानकारी में बताया गया है कि शासकीय उचित मूल्य दुकान अलापुर एवं बुरावल के अध्यक्ष, सचिव, विक्रेता श्रीमती गायत्री जादौन, श्रीमती शारदा जादौन संचालक मां हिंगलाज स्व सहायता समूह बुरावली के विरूद्ध 33 सीएम हेल्पलाईन के माध्यम एवं कार्यालय में राशन प्राप्त न होने की शिकायत प्राप्त हुई थीं। इसकी जाँच कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी, जौरा, बृजपाल सिंह गुर्जर से कराई गई। शिकायत सत्य पाये जाने पर कुल राशि 99 लाख 63 हजार 954 रूपये का राशन का गबन किया जाना पाया गया।

सूत्रों के अनुसार शासकीय उचित मूल्य दुकान अलापुर एवं बुरावली के अध्यक्ष, सचिव, विक्रेता श्रीमती गायत्री जादौन, श्रीमती शारदा जादौन एवं दुकान पर अनाधिकृत रूप से काम करने वाले ओमपाल जादौन निवासी बुरावली के विरूद्ध धारा 173 बीएनएसएस अंतर्गत आवश्यक वस्तु अधिनियम, 1955 की धारा 3 एवं आवश्यक वस्तु अधिनियम, 1955 की धारा 7 अंतर्गत एफआईआर की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित