वाराणसी , दिसंबर 10 -- उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में नशीली कफ सिरप की तस्करी के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी क्रम में गठित विशेष जांच टीम (एसआईटी) ने मंगलवार शाम रामनगर थाना क्षेत्र के सूजाबाद इलाके में एक ई-रिक्शा चार्जिंग स्टेशन पर छापेमारी की तो बड़ा खुलासा हुआ। यह चार्जिंग स्टेशन असल में नशीली कफ सिरप का गोदाम था।

पुलिस ने मौके से 30 हजार से अधिक कफ सिरप की शीशियां बरामद कीं, जिनकी बाजार कीमत करीब 60 लाख रुपये से अधिक की आंकी गई है।

अपर पुलिस उपायुक्त (अपराध शाखा) टी. सरवणन ने बताया कि यह मामला एक बड़े सिंडिकेट से जुड़ा प्रतीत होता है। गुप्त सूचना मिली थी कि सूजाबाद क्षेत्र में भारी मात्रा में कफ सिरप जमा की गई है। जब टीम मौके पर पहुंची तो पता चला कि ई-रिक्शा चार्जिंग स्टेशन के नाम पर अवैध गोदाम चलाया जा रहा था।

यह गोदाम कफ सिरप मामले के मुख्य आरोपी शुभम जायसवाल के करीबी मनोज कुमार यादव द्वारा संचालित किया जा रहा था। तीन माह पहले झोले के कारोबार को लेकर यह स्थान एक राहुल नाम के युवक ने किराए पर लिया था। लेकिन न तो कोई झोला कारोबार चल रहा था और न ही ई-रिक्शा चार्जिंग की कोई व्यवस्था थी। परिसर के कई कमरे हमेशा ताले में रहते थे।

छापेमारी के दौरान मौके से आरोपी आजाद जायसवाल की एक गाड़ी भी बरामद हुई है। एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। गोदाम संचालक मनोज कुमार यादव के खिलाफ पहले से ही कोतवाली थाने में मुकदमा दर्ज है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस पूरे सिंडिकेट का पर्दाफाश किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित