भोपाल , जनवरी 05 -- मध्यप्रदेश सरकार ने एक महत्वपूर्ण डिजिटल पहल करते हुए मंत्रि-परिषद की 6 जनवरी को होने वाली बैठक में समस्त मंत्रियों एवं भारसाधक सचिवों को टैबलेट प्रदान करने का निर्णय लिया है। बैठक के दौरान मंत्रि-परिषद के सदस्यों और भारसाधक सचिवों को ई-केबिनेट एप्लीकेशन के संबंध में प्रस्तुतीकरण एवं प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिससे डिजिटल प्रणाली का प्रभावी उपयोग सुनिश्चित किया जा सके।

प्रारंभिक चरण में कुछ मंत्रि-परिषद बैठकों का एजेंडा भौतिक एवं डिजिटल, दोनों स्वरूपों में उपलब्ध कराया जाएगा। इसके बाद एजेंडा पूर्णतः डिजिटल रूप में भेजा जाएगा। ई-केबिनेट एप्लीकेशन एक आधुनिक, कागज रहित, सुरक्षित एवं गोपनीय प्रणाली है, जिसके माध्यम से मंत्रीगण कभी भी और कहीं भी अपनी सुविधा के अनुसार मंत्रि-परिषद की कार्यसूची देख सकेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित