नयी दिल्ली , नवंबर 13 -- ओलंपियन ईशा सिंह और दो बार की ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर, काहिरा, मिस्र में चल रही आईएसएसएफ वर्ल्ड चैम्पियनशिप राइफल/पिस्टल 2025 में महिलाओं की 25 मीटर स्पोर्ट पिस्टल स्पर्धा के फाइनल स्थान की प्रबल दावेदार बनी हुई हैं। गुरुवार (13 नवंबर) को प्रिसीजन चरण के पूरा होने के बाद ईशा चौथे स्थान पर हैं, जबकि मनु सातवें स्थान पर हैं। कुल 85 शूटर इस स्पर्धा में भाग ले रहे हैं।
ईशा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 294-11x (98, 97, 99) का स्कोर किया, जबकि मनु ने 292-11x (98, 96, 98) का स्कोर करते हुए खुद को शीर्ष स्थान की दौड़ में बनाए रखा है। तीसरी भारतीय शूटर, रही सरनाबत, वर्तमान में 284-7x (95, 96, 93) के साथ 56वें स्थान पर हैं।
क्वालिफिकेशन में फिलहाल तुर्की की शेवल इलायदा तारहान 299-12x (100, 100, 99) के लगभग परफेक्ट स्कोर के साथ शीर्ष पर हैं। उनके बाद फ्रांस की पेरिस ओलंपिक रजत पदक विजेता कैमिल जेड्रेजेवस्की (98, 99, 98) और ईरान की हानियेह रोस्तमियान (99, 99, 97) दोनों 295-13x स्कोर के साथ क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं। फ्रांसीसी शूटर को काउंटबैक के आधार पर दूसरा स्थान मिला है।
ईरान की गोलनौश सेबघातोल्लाही और मीना गोरबानी 292-13x के समान स्कोर के साथ क्रमशः पांचवें और छठे स्थान पर हैं, जबकि चीनी ताइपे की लिन जू-यू 292-9x (97, 97, 98) के स्कोर के साथ शीर्ष आठ को पूरा करती हैं।
क्वालिफिकेशन राउंड पूरा होने के बाद शीर्ष आठ शूटर मेडल राउंड में प्रवेश करेंगे। रैपिड चरण का आयोजन कल होगा, जिसके बाद शुक्रवार (14 नवंबर 2025) शाम 4:30 बजे (भारतीय समयानुसार) फाइनल खेला जाएगा।
भारत फिलहाल पदक तालिका में तीन स्वर्ण, पांच रजत और तीन कांस्य पदकों के साथ चीन के बाद दूसरे स्थान पर है, जबकि चीन नौ स्वर्ण और कुल 15 पदकों के साथ शीर्ष पर बना हुआ है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित