नयी दिल्ली , नवम्बर 14 -- पूर्व एशियाई, मिक्स्ड टीम और जूनियर विश्व चैम्पियन ईशा सिंह ने शुक्रवार को काहिरा के ओलंपिक शूटिंग रेंज में महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल ओलंपिक स्पर्धा में कांस्य पदक जीतकर अपने शानदार करियर में एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि दर्ज की। ईशा ने फाइनल में 30 अंक बनाए और चीन की इन-फॉर्म याओ कियानशुन (38, रजत) और कोरिया की मौजूदा ओलंपिक चैम्पियन यांग जीइन (40, स्वर्ण) के पीछे तीसरे स्थान पर रहीं।

ईशा का पदक उस दिन आया जब भारत ने काहिरा में अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज़ी खेल महासंघ (आईएसएसएफ) विश्व चैम्पियनशिप रायफल/पिस्टल 2025 की 10 ओलंपिक स्पर्धाओं में एक स्वर्ण, चार रजत और दो कांस्य सहित ऐतिहासिक उपलब्धि के साथ अपना अभियान पूरा किया। कुल मिलाकर भारत तालिका में तीन स्वर्ण, पाँच रजत और चार कांस्य के साथ तीसरे स्थान पर है, जबकि चीन 10 स्वर्ण के साथ शीर्ष पर और छह स्वर्ण के साथ कोरिया दूसरे स्थान पर है।

दिन की शुरुआत में ईशा और दो बार की ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर क्रमशः चौथे और सातवें स्थान पर थीं। दोनों ने रैपिड फायर राउंड में आत्मविश्वास से भरी शूटिंग करते हुए 587 और 586 के स्कोर के साथ शीर्ष आठ में प्रवेश किया। ईशा पांचवें और मनु छठे स्थान पर रहीं।

यांग ने क्वालिफिकेशन में भी शीर्ष स्थान हासिल किया, जिसमें तेज राउंड में 300/300 का शानदार प्रदर्शन शामिल था।

पेरिस ओलंपिक की मिक्स्ड टीम रजत पदक विजेता तुर्की की शेव्वाल टारहान, ईरान की अनुभवी हानिएह रोस्तमियान और फ्रांस की पूर्व यूरोपीय तथा जूनियर विश्व चैम्पियन लामोल मथिल्ड भी फाइनल में पहुंचीं। उत्तर कोरिया की अनजान शूटर किम हयोन सुक ने अंतिम आठ को पूरा किया।

राही सरनोबत का 572 का स्कोर भारतीय टीम के लिए पर्याप्त नहीं रहा और 1745 के कुल योग के साथ भारत टीम स्पर्धा में चौथे स्थान पर रहा, जो कांस्य जीतने वाली फ्रांसीसी टीम से तीन अंक पीछे था।

ईशा ने पोडियम स्थान सुरक्षित किया, मनु शूट-ऑफ में बाहरयांग ने पांचों शॉट साधकर 10-सीरीज वाले फाइनल की धमाकेदार शुरुआत की। दोनों भारतीयों ने पहला राउंड चार हिट के साथ शुरू किया। चार सीरीज के बाद पहली एलिमिनेशन स्टेज में ईशा तीसरे और मनु संयुक्त चौथे स्थान पर थीं, जबकि शेव्वाल पहले बाहर हुईं।

इस चरण के बाद यांग और याओ ने बढ़त बना ली, वहीं कांस्य पदक की दौड़ रोमांचक मोड़ पर पहुंची जब सातवीं सीरीज के बाद ईशा, मनु और लामोल 23-23 हिट पर बराबर थीं। इसके बाद शूट-ऑफ में मनु बाहर हो गईं क्योंकि वह दो हिट ही हासिल कर सकीं, जबकि ईशा और लामोल ने पांचों हिट लगाए।

अगली सीरीज में फ्रांसीसी शूटर ने तीन हिट लगाए, वहीं ईशा ने चार हिट लगाकर अपना पदक सुनिश्चित कर लिया। नौवीं सीरीज के बाद वह बाहर हुईं क्योंकि यांग ने याओ को पछाड़कर स्वर्ण जीत लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित