रायपुर , जनवरी 24 -- इंडिया के ओपनर ईशान किशन ने कहा कि फॉर्म में वापसी और नेशनल टीम में जगह एक आसान सवाल की वजह से मिली, जो उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर रहने के दौरान खुद से पूछा था: क्या वह फिर से सबसे ऊंचे लेवल पर परफॉर्म कर पाएंगे।
न्यूज़ीलैंड पर भारत की सात विकेट से जीत में प्लेयर ऑफ द मैच चुने जाने के बाद, किशन ने उस समय को याद किया जब उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था और कहा कि डोमेस्टिक क्रिकेट ने उन्हें कॉन्फिडेंस वापस पाने में मदद की।
किशन ने कहा, "मैंने खुद से एक सवाल पूछा: क्या मैं इसे फिर से कर सकता हूं या नहीं? और मेरे पास इसका बहुत साफ जवाब था।" लेफ्ट-हैंडर ने बताया कि ब्रेक के दौरान उनका फोकस सिर्फ रन बनाने और खुद को यह साबित करने पर था कि वह भारत के लिए परफॉर्म करने में काबिल हैं।
उन्होंने कहा, "मैं सिर्फ डोमेस्टिक क्रिकेट में रन बनाना चाहता था। कभी-कभी यह अपने लिए करना जरूरी होता है, अपने सवालों के जवाब देना कि आप कैसे बैटिंग कर रहे हैं और क्या आप इंडिया के लिए खेलने में काबिल हैं। इसलिए मेरे लिए डोमेस्टिक क्रिकेट खेलना और रन बनाना ज़रूरी था।" किशन ने कहा कि घरेलू टाइटल जीतने से इंटरनेशनल असाइनमेंट से पहले उनका कॉन्फिडेंस और बढ़ा।
उन्होंने कहा, "अच्छी बात यह थी कि हमने ट्रॉफी भी जीती, और मैं उस कॉन्फिडेंस को यहां भी ले गया। इसलिए यह मेरे लिए काफी अच्छा दिन था।"अपनी धमाकेदार पारी के दौरान 240 के करीब स्ट्राइक रेट से रन बनाने के बावजूद, किशन ने कहा कि उन्होंने बड़े टारगेट का पीछा करते समय जान-बूझकर गैर-जरूरी रिस्क से परहेज किया।
उन्होंने कहा, "हम रिस्क नहीं लेना चाहते थे, क्रॉस-बैटेड नहीं होना चाहते थे, लेकिन मैं फिर भी पावरप्ले में ज्यादा से ज्यादा रन बनाने की कोशिश कर रहा था। दिन के आखिर में, जब आप 200 से ज्यादा के टोटल का पीछा कर रहे होते हैं, तो आपको पावर प्ले में अच्छे रन बनाने होते हैं।"किशन ने पारी के दौरान मेंटली शांत रहने की अहमियत पर जोर दिया। उन्होंने आगे कहा, "मैं आज जो करना है उस पर फोकस कर रहा था और बस खुद को अच्छे माइंडस्पेस में रख रहा था। कभी-कभी आपको लगता है कि आप अच्छी बैटिंग कर रहे हैं और बस बॉल को देखने और उस स्पेस में रहने की कोशिश करते हैं।"न्यूज़ीलैंड के बड़े स्कोर के जवाब में, किशन की 21 गेंदों में खेली गई ज़बरदस्त हाफ सेंचुरी, कप्तान सूर्यकुमार यादव के योगदान और शिवम दुबे के आखिर में किए गए कैमियो ने भारत को जीत दिलाई।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित