रायपुर , नवंबर 15 -- बिहार चुनाव में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) को लेकर कांग्रेस के ताज़ा आरोपों पर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने शनिवार को राज्य की राजधानी रायपुर में कड़ी प्रतिक्रिया दी।

श्री शर्मा कहा कि विपक्ष हार का जिम्मा स्वीकार करने के बजाय तकनीकी प्रणाली पर सवाल उठाकर भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि "जो चुनाव में जनता का विश्वास नहीं जीत पाए, वे ईवीएम पर ठीकरा फोड़ रहे हैं। दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू पाने वाले नेता प्रतिपक्ष की कुर्सी संभाले बैठे हैं, यह भी विचार का विषय है।"उपमुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि यदि कांग्रेस जहां-जहां जीती है वहां की ईवीएम उन्हें ठीक लगती है, तो फिर हार वाले क्षेत्रों में ही गड़बड़ी का आरोप क्यों लगाया जा रहा है। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर भी निशाना साधते हुए कहा कि संस्थाओं को बदनाम करने की राजनीति ने लोकतंत्र की विश्वसनीयता को नुकसान पहुंचाया है।

इधर, छत्तीसगढ़ में आज से शुरू हुई धान खरीदी पर बोलते हुए श्री शर्मा ने बताया कि इस सीज़न में एक लाख से ज्यादा नए किसानों ने पंजीयन कराया है और रकबा भी बढ़ा है। सरकार सभी पात्र किसानों का धान खरीदने के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने स्पष्ट किया कि एग्रीस्टेक प्लेटफॉर्म के जरिए पंजीयन की प्रक्रिया जारी है और जहां वास्तविक धान उपलब्ध नहीं होगा, वहां पंजीयन रोका जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित