टोक्यो , अक्टूबर 22 -- कनाडाई किशोरी विक्टोरिया म्बोको ने बुधवार को जर्मनी की क्वालीफायर ईवा लिस को हराकर पैन पैसिफिक ओपन के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। अंतिम आठ में उनका सामना हमवतन लेयला फर्नांडीज या पूर्व विंबलडन चैंपियन एलेना रिबाकिना के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा।

आज यहां खेले गये मुकाबले में म्बोको ने जर्मन क्वालीफायर को 55 मिनट तक चले मुकाबले में 6-1, 6-1 से हरा दिया। इस वर्ष के फ्रेंच ओपन में दोनों खिलाड़ियों के बीच मुकाबला हुआ था जहां म्बोको ने भी जीत हासिल की थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित