नयी दिल्ली , जनवरी 03 -- युवा कांग्रेस के अध्यक्ष उदय भानु चिब ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर को पत्र लिखकर ईरान में पढ़ रहे भारतीय मेडिकल छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आग्रह किया है। श्री चिब ने कहा कि ईरान में तनाव को जो माहौल बन रहा है उससे मेडिकल की पढ़ाई करने वाले भारतीय छात्रों की सुरक्षा को लेकर सबकी चिंता दूर करते हुए सरकार को इन छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तत्काल कदम उठाने चाहिए। उनका कहना था कि किसी भी तरह के तनाव के माहौल में भारतीय छात्रों की सुरक्षा को अनिश्चितता में नहीं छोड़ा जा सकता है।
उन्होंने सरकार से इस मामले में तत्काल हस्तक्षेप करने का आग्रह किया और कहा कि युवा कांग्रेस विदेश में पढ़ रहे हर भारतीय छात्र के हित के लिए उसके साथ खड़ी है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित