वाशिंगटन, सितंबर 28 -- ईरान पर संयुक्त राष्ट्र के छह प्रतिबंध दस वर्षाें के बाद रविवार आधी रात फिर से लागू हो जाएंगे।
अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने एक्स पर लिखी एक पोस्ट में कहा, "संयुक्त राष्ट्र के छह प्रस्तावों को फिर से सक्रिय कर दिया गया है, जो ईरान के परमाणु संवर्धन पर प्रतिबंध लगाते हैं।"उल्लेखनीय है कि फ्रांस, ब्रिटेन और जर्मनी ने ईरान पर अपने परमाणु कार्यक्रमों का लगातार विस्तार करने और सहयोग न करने का आरोप लगाते हुए 2015 के परमाणु समझौते के 'स्नैपबैक मैकेनिज्म' को फिर से सक्रिय कर दिया है।
इन प्रतिबंधों के तहत हथियारों पर प्रतिबंध, संपत्ति जब्ती, यात्रा प्रतिबंध, परमाणु, मिसाइल और बैंकिंग आदि पर प्रतिबंध शामिल है।
उल्लेखनीय है कि जून में इजरायल द्वारा ईरान पर हमला करने के बाद ईरान ने अपने परमाणु स्थल के निरीक्षण की अनुमति देने से मना कर दिया था।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित