तेहरान , अक्टूबर 21 -- ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की उस टिप्पणी को मूखर्तापूर्ण बताया जिसमें कहा गया था कि अमेरिका ने ईरान के परमाणु कार्यक्रम को सफलतापूर्वक नष्ट कर दिया है।
श्री खामेनेई ने तेहरान में खेल एवं विज्ञान जगत के दिग्गजों को संबोधित करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति की टिप्पणी को 'मूर्खतापूर्ण' बताया और कहा कि यह 12 दिनों के युद्ध में अप्रत्याशित हार के बाद निराश इज़राइली अधिकारियों को सांत्वना देने के लिए कही गई बकवास है। उन्होंने कहा , " ईरान के परमाणु कार्यक्रमों पर अमेरिका का कोई अधिकार नहीं है। अमेरिका यह तय करने की स्थिति में नहीं है कि किन देशों के पास परमाणु क्षमता होनी चाहिए और किनके पास नहीं होनी चाहिए।"राष्ट्रपति ट्रंप ने पिछले हफ़्ते यरुशलम की अपनी यात्रा के दौरान इजरायली हमले की सराहना करते हुए कहा, "हमने ईरान के परमाणु प्रतिष्ठानों पर 14 बम गिराए, जिनकी पुष्टि हो चुकी है कि वे प्रतिष्ठान नष्ट हो गए। साथ मिलकर हमने दुनिया के सबसे बड़े आतंकवाद समर्थक देश को परमाणु हथियार बनाने से रोकने में मदद की।" उन्होंने कहा कि अगर ऐसा नहीं किया गया होता तो गाजा समझौते पर काले बादल छा जाते।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित