, Nov. 2 -- तेहरान, 02 नवंबर (वार्ता/सिन्हुआ) ईरान की इस्लामिक रिवोल्यूशन गार्ड्स कोर (आईआरजीसी) ने शनिवार को कहा कि दक्षिण-पूर्वी प्रांत सिस्तान और बलूचिस्तान में हुए आतंकवादी हमलों में उसके बासिज स्वैच्छिक बल के दो सदस्य मारे गए।

पीड़ितों की पहचान एस्माईल शावरज़ी और मोख्तार शाहौज़ेही के रूप में हुई है। शुक्रवार को खाश काउंटी से ज़ाहेदान की ओर गश्ती अभियान के दौरान आतंकवादियों ने उन पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया। आईआरजीसी ने अपने आधिकारिक समाचार आउटलेट सेपा न्यूज़ के माध्यम से कहा कि शनिवार को अस्पताल में उनकी मौत हो गई, हालांकि हमलावरों का संगठन स्पष्ट नहीं किया गया।

पाकिस्तान और अफगानिस्तान की सीमा से लगे सिस्तान और बलूचिस्तान प्रांत में हाल के वर्षों में नागरिकों और सुरक्षा बलों दोनों पर कई आतंकवादी हमले हुए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित