नयी दिल्ली , जनवरी 03 -- वेनेजुएला पर शनिवार को किये गए अमेरिकी हमले की यूरोपीय संघ (ईयू) समेत विभिन्न देशों ने निंदा की है।
यूरोपीय संघ की विदेश नीति के प्रमुख काजा क्लास संयम ने बरतने का आह्वान करते हुए कहा कि ईयू वेनेजुएला की स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहा है।
श्री क्लास ने कहा कि उन्होंने अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो और काराकस में यूरोपीय संघ के राजदूत से बात की है। उन्होंने कहा, "ईयू ने बार-बार कहा है कि श्री मादुरो के पास वैधता की कमी है और हमने शांतिपूर्ण सत्ता परिवर्तन का समर्थन किया है।"हालांकि ईयू विदेश नीति प्रमुख ने यह भी कहा कि हर परिस्थिति में अंतरराष्ट्रीय कानून और संयुक्त राष्ट्र चार्टर के सिद्धांतों का सम्मान किया जाना चाहिए। साथ ही, उन्होंने जोर दिया कि वेनेजुएला में यूरोपीय संघ के नागरिकों की सुरक्षा ईयू की 'शीर्ष प्राथमिकता' है।
वेनेजुएला के पड़ोसी देश क्यूबा ने अमेरिकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए इसे वेनेजुएला के लोगों के खिलाफ 'राज्य प्रायोजित आतंकवाद' बताया है।
क्यूबा के राष्ट्रपति कार्यालय ने शनिवार को जारी एक बयान में कहा कि 'एक शांत क्षेत्र' पर 'क्रूरतापूर्वक हमला' किया जा रहा है। क्यूबा ने वेनेजुएला पर 'आपराधिक' अमेरिकी हमले के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय समुदाय से प्रतिक्रिया का भी आह्वान किया है।
एक अन्य पड़ोसी देश कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, "कोलंबिया गणराज्य अपने इस विश्वास को दोहराता है कि शांति, अंतरराष्ट्रीय कानून का सम्मान और जीवन तथा मानवीय गरिमा की सुरक्षा किसी भी प्रकार के सशस्त्र संघर्ष से बड़ी होनी चाहिए।"ईरान के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि वह 'वेनेजुएला पर अमेरिकी सैन्य हमले और देश की राष्ट्रीय संप्रभुता तथा क्षेत्रीय अखंडता के घोर उल्लंघन की कड़ी निंदा करता है।'स्पेन के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में वेनेजुएला में तनाव कम करने, संयम बरतने और अंतरराष्ट्रीय कानून का सम्मान करने का आह्वान किया। इसने वेनेजुएला में शांतिपूर्ण समाधान खोजने में मदद करने के लिए खुद को एक वार्ताकार के रूप में भी पेश किया।
जर्मनी के विदेश मंत्रालय ने समाचार एजेंसी एएफपी को दिए एक बयान में कहा कि वह 'वेनेजुएला की स्थिति की बहुत बारीकी से निगरानी कर रहा है और नवीनतम रिपोर्टों पर बड़ी सतर्कता के साथ नज़र रख रहा है।' मंत्रालय ने कहा, "विदेश मंत्रालय काराकस स्थित दूतावास के साथ निकट संपर्क में है।" उन्होंने कहा कि सरकार की संकटकालीन टीम की बैठक चल रही है और वह 'हमारे सहयोगियों के साथ निकट समन्वय कर रही है।'इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी ने कहा कि वह 'वेनेजुएला की स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रही हैं', जिसका उद्देश्य देश में 'अपने साथी नागरिकों के बारे में जानकारी जुटाना' भी है। उन्होंने कहा कि वह इटली के विदेश मंत्री एंटोनियो तायानी के साथ निरंतर संपर्क में हैं। वर्तमान में लगभग 1,60,000 इतालवी वेनेजुएला में रहते हैं, जिनमें से अधिकांश के पास दोहरी नागरिकता है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित