मॉस्को , दिसंबर 12 -- यूरोपीय संघ (ईयू) ने अफ़गानिस्तान में मानवीय जरुरतों को मज़बूत करने और खाद्य सुरक्षा को बेहतर बनाने के लिए संयुक्त राष्ट्र विश्व खाद्य कार्यक्रम (डब्ल्यूएफपी) को दो करोड़ 90 लाख 30 हजार रुपये दिए हैं।

अफ़गानिस्तान में ईयू प्रभारी डी'अफ़ेयर्स वेरोनिका बोस्कोविक-पोहर ने यह जानकारी दी है।

बोस्कोविक-पोहर ने कहा "डब्ल्यूएफपी में यूरोपियन संघ का नया योगदान अफ़गान लोगों, खासकर महिलाओं, बच्चों और कमज़ोर स्थानीय समुदाय के प्रति हमारे लगातार समर्पण को दिखाता है। क़ृषि और खाद्य मूल्य श्रृंखला को अफ़गानों के पाेषण , स्वास्थ्य और आर्थिक जरुरतों को मज़बूत करने के लिए तैयार किया जाना चाहिए। जलवायु अनुकूलन क्षमता के लिए हमारे समग्र दृष्टिकोण के ज़रिए हम कमज़ोर ग्रामीण समुदाय को प्राकृतिक आपदाओं और जलवायु परिवर्तन के लंबे समय तक चलने वाले खतरनाक असर से उनकी रोजी-रोटी और आय को बचाने में भी मदद कर रहे हैं।"रिपोर्ट में कहा गया है कि यह मदद डब्ल्यूएफपी की उन कोशिशों का समर्थन करेगी जिनका मकसद खाद्य आपूर्ति श्रृंखला को बेहतर बनाना और जलवायु परिवर्तन के हिसाब से ढलना है। साथ ही, इसमें यह भी कहा गया है कि खास प्रोजेक्ट्स में बाढ़ से बचाने वाली दीवारें और सिंचाई प्रणाली जैसे इंफ्रास्ट्रक्चर को उन्नत करना, जलवायु के खतरों को कम करना और स्थानीय आर्थिक स्थिरता के लिए ज़रूरी उत्पादक परिसम्पतियां की सुरक्षा करना शामिल है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि निवेश का एक बड़ा हिस्सा डब्ल्यूएफपी के स्कूल फीडिंग प्रोग्राम को विकसित करने और महिला एसोसिएशन और युवा उद्यमियों को स्कूली बच्चों को ताज़ा राशन सप्लाई करने के लिए प्रशिक्षित करने में इस्तेमाल किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित