नयी दिल्ली , नवंबर 17 -- कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने व्यापार मेला में सोमवार को पहली बार यहां भारत मंडपम में अपने अत्याधुनिक मंडप का आयोजन किया है।

श्रम एवं रोजगार मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने मंडप का उद्घाटन करते हुए कहा कि यह मेला हमेशा भारत की विकास यात्रा को प्रदर्शित करने के लिए महत्वपूर्ण मंच के रूप में कार्य करता रहा है और इस वर्ष ईपीएफओ ने इसमें अपने अत्याधुनिक मंडप की शुरुआत की है।

उन्होंने कहा कि यह मंच ईपीएफओ को एक नयी और आधुनिक पहचान प्रस्तुत करता है, जो पारदर्शिता, दक्षता और व्यापक सेवा वितरण का प्रतीक है। उन्होंने देश के सामाजिक सुरक्षा ढांचे को सुदृढ़ बनाने में ईपीएफओ की निरंतर प्रगति की सराहना की और कार्यबल के लिए वित्तीय सम्मान सुनिश्चित करने में संगठन की महत्वपूर्ण भूमिका पर ज़ोर दिया।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ईपीएफओ लंबे समय से देश भर के करोड़ों कर्मचारियों के लिए वित्तीय सुरक्षा के एक स्तंभ के रूप में कार्य करता रहा है। कुछ वर्षों में, संगठन ने मैन्युअल प्रक्रियाओं से सहज डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म में बदलाव किया है, जिससे यह सुनिश्चित हुआ है कि भविष्य निधि अपनी सेवाएं हर कर्मचारी को समानरूप से देता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित