नयी दिल्ली , नवंबर 21 -- प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) केरल के पूर्व निर्दलीय विधायक पी.वी. अनवर और उनके सहयोगियों से जुड़े कई स्थानों पर व्यापक तलाशी अभियान चला रही है। तलाशी अभियान शुक्रवार सुबह शुरू हुआ।
ईडी के एक अधिकारी ने कहा, "यह छापेमारी केरल वित्तीय निगम (केएफसी) द्वारा 2015 में स्वीकृत कथित धोखाधड़ी वाले ऋणों से उत्पन्न धनशोधन की जांच का हिस्सा है।"अधिकारी ने कहा कि वे अपराध से अर्जित आय पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं जिससे वित्तीय संस्थान को 22.31 करोड़ रुपये का नुकसान होने का अनुमान है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित