नयी दिल्ली , दिसंबर, 25 -- प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने हाल ही में रुचि समूह से जुड़े बैंक धोखाधड़ी मामलों की जांच के सिलसिले में इंदौर और मुंबई में कई जगहों पर तलाशी अभियान चलाया था।

ईडी के इंदौर उप-क्षेत्रीय कार्यालय ने गुरुवार बताया कि भोपाल में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा रुचि समूह की कंपनियों रुचि ग्लोबल लिमिटेड (अब एग्रोट्रेड एंटरप्राइजेज लिमिटेड), रुचि एक्रोनी इंडस्ट्रीज लिमिटेड (अब स्टीलटेक रिसोर्सेज लिमिटेड) और आरएसएएल स्टील प्राइवेट लिमिटेड (अब एलजीबी स्टील प्राइवेट लिमिटेड) के खिलाफ दर्ज कई प्राथमिकी के आधार पर जांच शुरू की। स्वर्गीय कैलाश चंद्र शाहरा और उमेश शाहरा द्वारा प्रचारित इन कंपनियों पर राशि को डायवर्ट करने और हेराफेरी करने के साथ-साथ लेखांकन में हेरफेर के अन्य तरीकों से बैंक धोखाधड़ी के कई मामलों में शामिल होने का आरोप है, जिससे कई बैंकों को नुकसान हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित