नयी दिल्ली , दिसंबर 30 -- प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने हाल ही में मध्य प्रदेश के परिवहन विभाग में क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (आरटीओ) संतोष पॉल और वरिष्ठ लिपिक रेखा पॉल की 3.38 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति कुर्क की है।
ईडी के भोपाल क्षेत्रीय कार्यालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
ईडी ने आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू), भोपाल द्वारा भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 (संशोधित) के तहत दर्ज प्राथमिकी के आधार पर धनशोधन मामले की जांच शुरू की। यह जांच आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक संपत्ति जमा करने के लिए थी।जांच के दौरान यह पता चला कि इन सरकारी कर्मचारियों ने जांच अवधि के दौरान अपनी वैध आय से काफी अधिक चल और अचल संपत्ति अर्जित की थी। जांच से यह भी पता चला कि 73.26 लाख रुपये की सत्यापित वैध आय के साथ संतोष पॉल और श्रीमती रेखा पॉल ने लगभग 4.80 करोड़ रुपये की संपत्ति जमा की थी और खर्च किए थे।
उन्होंने बताया कि जांच में लगभग 4.06 करोड़ रुपये की बेहिसाब संपत्ति मिली। कुर्क की गई सम्पति में जबलपुर जिले में आवासीय घर, प्लॉट, खेती की ज़मीन और वाणिज्यिक दुकानें शामिल हैं, जिन्हें अवैध कमाई के प्रावधान के तौर पर कुर्क किया गया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित