नयी दिल्ली , दिसंबर 31 -- प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के इंदौर उप-क्षेत्रीय कार्यालय ने ब्रिटेन के लंदन में बकिंघम पैलेस के समीप एक प्रमुख क्षेत्र में स्थित 150 करोड़ रुपये की संपत्ति को जब्त किया है।

ईडी के सूत्रों के मुताबिक यह अचल संपत्ति नितिन शंभू कुमार कसलीवाल और उनके परिवार के सदस्यों के स्वामित्व में है। प्राथमिकी में एस. कुमार्स नेशनवाइड लिमिटेड के पूर्व अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक नितिन शंभू कुमार कसलीवाल पर भारतीय बैंकों के संघ से लगभग 1,400 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप है।

जांच के दौरान ईडी ने तलाशी अभियान चलाया और कई आपत्तिजनक दस्तावेजों के साथ-साथ डिजिटल उपकरण भी जब्त किया। जब्त सामग्रियों का विस्तृत विश्लेषण करने से पता चला कि श्री कसलीवाल ने ब्रिटिश वर्जिन द्वीप समूह (बीवीआई), जर्सी एवं स्विट्जरलैंड सहित कई अपतटीय कर आश्रय में ट्रस्टों एवं कंपनियों का एक जटिल नेटवर्क स्थापित किया था।

जांच में पता चला कि उन्होंने कैथरीन ट्रस्ट (पूर्व में मेसर्स सूर्या ट्रस्ट) नामक एक ट्रस्ट की स्थापना की थी जिसमें वह स्वयं और उनके परिवार के सदस्य प्राथमिक लाभार्थी थे। यह ट्रस्ट जर्सी और ब्रिटिश वर्जिन द्वीप समूह में स्थित 'कैथरीन प्रॉपर्टी होल्डिंग लिमिटेड (सीपीएचएल)' नामक कंपनी को नियंत्रित करता था जिसके पास लंदन में उच्च मूल्य की अचल संपत्ति थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित