नयी दिल्ली , दिसंबर 04 -- प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बीकानेर में अलफुरकान एजुकेशनल ट्रस्ट (एईटी) के पूर्व अध्यक्ष मोहम्मद सादिक उर्फ सादिक खान को धन शोधन और कट्टरपंथियों से संबंधों के मामलों में गिरफ्तार किया है।

ईडी के सूत्रों के मुताबिक सादिक को जयपुर में एक स्पेशल पीएमएलए अदालत में पेश किया गया। ईडी ने उनकी हिरासत रिमांड मांगी, जिसे अदालत ने मंजूर कर लिया। अधिकारियों ने कहा कि उन्हें आरोपी के लिए तीन दिन की हिरासत रिमांड दी गई है। ईडी ने राजस्थान पुलिस द्वारा दर्ज दो प्राथमिकियों और भरोसेमंद जानकारी के आधार पर पीएमएलए जांच शुरू की।

आरोप है कि मोहम्मद सादिक कट्टरपंथ की गतिविधियों, जबरदस्ती धर्म बदलने, विदेशों में अलग-अलग कट्टरपंथी संगठनों से जुड़े होने और अपने और अपने परिवार के सदस्यों के बैंक खातों से करोड़ों रुपये के संदिग्ध बड़े वित्तीय लेन-देन में शामिल था।

ईडी की जांच से पता चला है कि मोहम्मद सादिक ने अलफुरकान एजुकेशनल ट्रस्ट बनाया था, जो मस्जिद-ए-आयशा का प्रबंधन करता है। इस ट्रस्ट के जरिए नियमित रूप से लोगों से बड़ा चंदा नकदी के रूप में इकट्ठा करता था और जिसका कोई वित्तीय रिकॉर्ड नहीं रखा जाता था। धार्मिक, सामाजिक और चैरिटेबल कामों के लिए इकट्ठा किया गया चंदा मोहम्मद सादिक ने पूरी तरह से बिना किसी दस्तावेज और रिकॉर्ड के अपने नियंत्रण में रखा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित