नयी दिल्ली , अक्टूबर 07 -- प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) तकनीकी सहायता घोटाले के सिलसिले में दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम और मुंबई में 15 स्थानों पर तलाशी अभियान चला रहा है।
करण वर्मा और अन्य के खिलाफ दिल्ली पुलिस की ओर से दर्ज की गयी प्राथमिकी के आधार पर धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत यह कार्रवाई शुरू की गयी है।
जांच में पाया गया कि इन जालसाजों ने दिल्ली के रोहिणी, पश्चिम विहार और राजौरी गार्डन इलाके में कई फर्जी कॉल सेंटर खोल रखे थे। इन स्थानों से वे चार्ल्स श्वाब फाइनेंशियल सर्विसेज, माइक्रोसॉफ्ट और एप्पल जैसी प्रतिष्ठित कंपनियों के ग्राहक सहायता एजेंट बनकर विदेशी नागरिकों को ठगते थे। इसके अलावा वे पुलिस या जाँच अधिकारी बनकर भी पीड़ितों को गिरफ्तार करने की धमकी देकर उनसे पैसे ऐंठते थे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित