नयी दिल्ली , जनवरी 05 -- प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के पटना क्षेत्रीय कार्यालय ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के अधिकारियों से जुड़े एक मामले में 2.85 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है।

ईडी के सूत्रों के मुताबिक अधिकारियों से जब्त की गई संपत्तियों में बिहार और दिल्ली में आवास तथा जमीन, साथ ही बैंक बैलेंस, सोने एवं चांदी के गहने तथा बीमा पॉलिसी में निवेश शामिल हैं। ये संपत्तियां बिहार के पटना में एनएचएआई के तत्कालीन उप महाप्रबंधक (डीजीएम) प्रभांशु शेखर ने अपने नाम और अपने परिवार के सदस्यों के नाम पर भ्रष्टाचार के जरिए हासिल की थीं।

उन्होंने बताया कि ईडी ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के पटना में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो द्वारा दायर प्राथमिकी और आरोपपत्र के आधार पर धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत अपनी जांच शुरू की। सीबीआई के आरोपपत्र में पता चला कि शेखर ने 4.07 करोड़ रुपये की संपत्ति हासिल की थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित