नयी दिल्ली , जनवरी 01 -- प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की अहमदाबाद आंचलिक कार्यालय इकाई ने हिमांशु उर्फ पिंटू भावसार एवं अन्य के विरुद्ध जांच और तलाशी की कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में सोना चांदी और विदेशी मुद्रा और कुछ अन्य सम्पत्तियों के दस्तावेज जब्त किये हैं।

जांच एजेंसी संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ शेयर बाजार में निवेश के नाम पर धोखाधड़ी से जुड़े मामले के धन शोधन के पहलुओं की धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए), 2002 के तहत जांच कर रही है। यह कार्यवाही उसी सिलसिले में की गयी है।

ईडी की गुरुवार को जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार इस कार्रवाई में संबंधित व्यक्तियों के ठिकानों से जब्त की गई संपत्तियों में 2.4 करोड़ रुपये अनुमानित मूल्य की 110 किलोग्राम चांदी की सिल्लियां, लगभग 1.7 करोड़ रुपये मूल्य के 1.296 किलोग्राम के सोने के बिस्कुट, लगभग 39.7 किलोग्राम चांदी के आभूषण, 38.8 लाख रुपये की भारतीय मुद्रा, कम से कम 10.6 लाख रुपये मूल्य के बराबर विदेशी मुद्रा तथा कई तरह की संपत्तियों से संबंधित दस्तावेज जब्त किये गये हैं।

यह कार्रवाई निवेश के नाम पर की गयी धोखाधड़ी से अर्जित अवैध आय की जांच के तहत की गई है। ईडी की गुरुवार को जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार इस कार्रवाई में संबंधित व्यक्तियों के ठिकानों से जब्त की गई संपत्तियों में 2.4 करोड़ रुपये अनुमानित मूल्य की 110 किलोग्राम चांदी की सिल्लियां, लगभग 11.296 किलोग्राम सोने की सिल्ली शामिल है जिसकी कीमत करीब 1.7 करोड़ रुपये है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित