अहमदाबाद , नवंबर 22 -- भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान (ईडीआईआई) 25 नवंबर को भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के इंस्टीट्यूशन्स' इनोवेशन काउंसिल के केंद्रीय क्षेत्रीय सम्मेलन 2025 की मेजबानी करेगा।

ईडीआईआई की ओर से शनिवार को यहा जारी विज्ञप्ति के अनुसार यह सम्मेलन एआईसीटीई के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य छात्रों और उच्च शिक्षा संस्थानों में नवाचार एवं उद्यमिता की संस्कृति को सुदृढ़ बनाना है। केंद्रीय क्षेत्रीय सम्मेलन, देशभर में तीन चरणों में आयोजित किए जा रहे 26 आईआई क्षेत्रीय सम्मेलनों की श्रृंखला का एक भाग है। अहमदाबाद में आयोजित होने वाला यह सम्मेलन 100 से अधिक संस्थानों से 600 से अधिक प्रतिभागियों जिनमें आईआईसी समन्वयक, फेकल्टी सदस्य, इनोवेटर्स और स्टार्टअप टीमें शामिल होंगी।

इस वर्ष का सम्मेलन उच्च शिक्षा संस्थानों के बीच पारस्परिक सीख, सहयोग और ज्ञान-विनिमय के लिए एक सशक्त मंच तैयार करने पर केंद्रित है। तकनीकी सत्रों के साथ-साथ, कार्यक्रम में वाययूकेटीआई (युक्ति) इनोवेशनसऔर उभरते स्टार्टअप्स के 50 से अधिक प्रोडक्ट्स प्रदर्शन भी शामिल होंगे। 'वोकल फॉर लोकल' दृष्टिकोण के अनुरूप एक विशेष 'स्वदेश उद्यमी बाजार' भी लगाया जाएगा, जिसमें 15 से अधिक स्थानीय उद्यमों को प्रदर्शित किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित