अहमदाबाद , नवंबर 20 -- भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान (ईडीआईआई), अहमदाबाद एवं इंडिया थिंक काउंसिल के सहयोग से उद्यमिता पखवाड़ा 2025 का समापन एवं पांचवां कल्चर ईकोनॉमी कॉन्क्लेव यहां गुरुवार को आयोजित किया गया।

ओडिशा के राज्यपाल डॉ. हरि बाबू कंभमपति कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में गुजरात सरकार के वन एवं पर्यावरण, जलवायु परिवर्तन, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग मंत्री अर्जुन मोढवाडिया, विशिष्ट अतिथियों में गुजरात विश्वविद्यालय कुलपति डॉ. नीरजा ए. गुप्ता, प्रसिद्ध लेखक एवं पूर्व केंद्रीय सूचना आयुक्त उदय माहूरकर, ईडीआईआई महानिदेशक डॉ. सुनील शुक्ला और इंडिया थिंक काउंसिल संस्थापक निदेशक सौरभ पांडे उपस्थित रहे।

डॉ. हरि बाबू कंभमपति ने एंटरप्रेन्योरशिप की महत्वपूर्ण भूमिका पर बोलते हुए कहा, " ईडीआईआई एक सराहनीय कार्य कर रहा है, संस्थान ऐसे उद्यमियों का निर्माण कर रहा है, जिनकी आवश्यकता हर उस देश को होती है, जो नवाचार और तकनीकी प्रगति में अग्रणी बनने का लक्ष्य रखता है। भारत तेज़ी से प्रगति कर रहा है और देश के नये एवं मौजूदा उद्यमी इस विकास यात्रा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। युवाओं को उद्यमिता को करियर के रूप में अपनाने के लिए तैयार करना एक कठिन कार्य है, लेकिन ईडीआईआई यह काम आसानी से और प्रभावशाली परिणामों के साथ कर रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित