लखनऊ , दिसंबर 19 -- 'कांच नगरी' के रूप में विख्यात फिरोजाबाद जिला अब उत्तर प्रदेश के उभरते ईको पर्यटन गंतव्य के तौर पर अपनी नई पहचान बना रहा है।
उत्तर प्रदेश ईको टूरिज्म विकास बोर्ड ने मदनपुर ब्लॉक स्थित रूरिया स्वरूपपुर गांव को आधुनिक पर्यटन सुविधाओं से विकसित किया है। करीब 3.62 करोड़ रुपए की लागत से यहां आधारभूत संरचनाओं का निर्माण कर इसे एक आकर्षक और पूर्ण विकसित ईको पर्यटन स्थल का रूप दिया गया है।
पर्यटन मंत्री ने जयवीर सिंह ने शुक्रवार को बताया कि 'रूरिया स्वरूपपुर गांव को सुनियोजित रूप से पर्यटकों के अनुकूल और आकर्षक गंतव्य के रूप में विकसित किया गया है। आगंतुकों की सुविधा और अनुभव को केंद्र में रखते हुए यहां आधुनिक शौचालय, पर्यावरण अनुकूल बांस कुटीर (बैंबू कॉटेज), लैंडस्केपिंग कार्य, ओपन एयर थिएटर, साइनेज, बच्चों के लिए प्ले जोन, गार्ड एवं सूचना केंद्र, आकर्षक गजीबो, मुख्य प्रवेश द्वार तथा तटबंध आदि का निर्माण किया गया है। इन सभी सुविधाओं ने रूरिया स्वरूपपुर को परिवार के साथ भ्रमण करने वालों, युवाओं, प्रकृति प्रेमियों और शोधार्थियों के लिए सुरक्षित और सुविधाजनक गंतव्य बना दिया है।'फिरोजाबाद का रूरिया स्वरूपपुर अपनी प्राकृतिक सुंदरता के साथ-साथ धार्मिक महत्व के लिए भी जाना जाता है। यहां स्थित भगवान श्रीराम का मंदिर और स्वामी जी की गुफा श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र हैं। इसके निकट स्थित रुद्राणी देवी का मंदिर स्थल की धार्मिक महत्ता को और बढ़ाता है। प्रकृति और अध्यात्म के अद्भुत मेल के कारण यहां पूरे वर्ष श्रद्धालुओं और पर्यटकों का आगमन होता है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित