उज्जैन , अक्टूबर 29 -- मध्यप्रदेश के उज्जैन में आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (ईओडब्ल्यू) की टीम ने मंदसौर डाक विभाग के अधीक्षक और मेल ओवरसीयर को 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है।
जानकारी के अनुसार, मंदसौर के गोगापुरा शाखा डाकघर के डाकपाल शुभम खींची ने आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ, उज्जैन इकाई में पुलिस अधीक्षक समर वर्मा को लिखित शिकायत दी थी। शिकायत में कहा गया कि मंदसौर डाक विभाग के अधीक्षक जगदीश प्रसाद शर्मा द्वारा विभागीय जांच में सजा देने की धमकी दी जा रही थी और सजा से बचने के लिए मेल ओवरसीयर शिवकुमार मीणा के माध्यम से 15 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की गई थी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित