नयी दिल्ली , दिसंबर 17 -- सरकार ने कहा है कि देश में कोयले का रिकॉर्ड उत्पादन हो रहा है और जल्द ही आधुनिक तकनीकी का इस्तेमाल कर ईंधन आयात निर्भरता कम करने में इसका इस्तेमाल किया जाएगा।

कोयला मंत्री जी किशन रेड्डी ने लोकसभा में बुधवार को एक पूरक प्रश्न के जवाब में कहा कि देश में कोयला का बड़े स्तर पर उत्पादन हो रहा है और पिछले साल रिकॉर्ड एक अरब टन कोयले का उत्पादन किया गया है जिसके कारण ऊर्जा क्षेत्र की विभिन्न जरूरत को आसानी से पूरा किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि देश में कोयला का पर्याप्त भंडार है और जल्द ही सरकार कोयला का दूसरे क्षेत्रों में इस्तेमाल भी शुरू कर देगी। उनका कहना था कि कोल गैस के द्वारा कोयले के पूरे इस्तेमाल की रणनीति पर काम चल रहा है और भारत जल्द ही देशी तकनीकी के प्रयोग से कोयले से गैस बनाने जैसे नये क्षेत्रों में काम शुरू कर दिया जाएगा। इस दिशा में प्राथमिकता के साथ काम चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित