जम्मू , नवम्बर 01 -- जम्मू-कश्मीर पुलिस ने मादक पदार्थों के खिलाफ अपने अभियान को जारी रखते हुए इस वर्ष के पहले 10 महीनों के दौरान उधमपुर जिले में एनडीपीएस अधिनियम के तहत 116 मामले दर्ज किये हैं और 168 लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने एक बयान में बताया कि उधमपुर पुलिस ने इस साल जनवरी से अक्टूबर तक जिले भर में एनडीपीएस अधिनियम के तहत कुल 116 मामले दर्ज किये, जिनमें 168 लोगों को गिरफ्तार किया गया। इन लोगों में से 150 को एनडीपीएस अधिनियम के तहत जबकि 18 लोगों को पीआईटी एनडीपीएस/पीएसए के तहत पकड़ा गया।
उन्होंने बताया कि इस अवधि के दौरान, कड़े उपायों के तहत नशीले पदार्थों की तस्करी में प्रयुक्त 53 वाहनों को जब्त किया गया, जबकि एच1 दवाओं से संबंधित उल्लंघनों के लिए 10 फार्मेसी दुकानों को सील कर दिया गया। प्रवक्ता ने बताया कि इन नशीले पदार्थों का मूल्य 8.45 करोड़ रुपये आंका गया है। इनमें 1.18 किलोग्राम हेरोइन, 1.13 किलोग्राम हशीश, 160.9 किलोग्राम पोस्ता भूसा और 1.06 किलोग्राम मारिजुआना शामिल है। इसके अलावा पिंजारी क्षेत्र में दो कनाल 10 मरला भूमि पर फैली अवैध अफीम की खेती को भी नष्ट किया गया।
प्रवक्ता के अनुसार एक बड़े वित्तीय ऑपरेशन के तहत नशीले पदार्थों का धंधा करने वालों के 56 बैंक खातों को फ्रीज कर दिया गया, जिनमें कुल 17,59,893 रुपये थे और इसके अलावा, एनडीपीएस अधिनियम के तहत, 8.30 करोड़ों रुपये की संपत्ति जब्त की गयी, जिसमें आठ आवासीय मकान, दो दुकानें, एक फ्लैट, 28 वाहन, दो बचत खाते और 12 मरला जमीन शामिल है।
प्रवक्ता ने कहा कि कानूनी मोर्चे पर 41 मामलों में 52 लोगों को दोषी ठहराया गया, जो पुलिस की पेशेवर जांच और कानूनी अभियोजन की सफलता को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि उधमपुर पुलिस जिले से नशे का उन्मूलन सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित