रुद्रप्रयाग , अक्टूबर 28, -- उत्तराखंड में रुद्रप्रयाग जिलाधिकारी प्रतीक जैन के निर्देशन में इस वर्ष पारंपरिक लोक पर्व इगास (बग्वाल) को उत्साह और सांस्कृतिक धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। इस बार आयोजन की विशेष तैयारियाँ जिला प्रशासन की देखरेख में की जा रही हैं।
मुख्य विकास अधिकारी राजेन्द्र सिंह रावत ने मंगलवार को बताया कि इस वर्ष इगास को सामूहिक रूप से मनाने का उद्देश्य स्थानीय लोक संस्कृति को बढ़ावा देना और पारंपरिक पर्वों के प्रति नई पीढ़ी में जागरूकता लाना है। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के दौरान सामूहिक भौलो का आयोजन किया जाएगा, जिससे पूरा मैदान इगास की रोशनी और उल्लास से जगमगाएगा।
मुख्य आयोजन एक नवम्बर की शाम छह बजे स्थानीय गुलाब राय मैदान में सामूहिक रूप से किया जाएगा। जिसमें जिले के सभी विभागों के अधिकारी-कर्मचारी, महिला मंगल दलों, स्वयं सहायता समूहों की महिलाएँ, तथा स्थानीय नवयुवक दलों के सदस्य पारंपरिक वेशभूषा में सम्मिलित होंगे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित