नयी दिल्ली , अक्टूबर 03 -- कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय महासचिव प्रवीण खंडेलवाल ने लोगों से त्योहारों के दौरान स्वदेशी वस्तुओं का इस्तेमाल करने की गुजारिश की है और कहा है कि इस साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) की दरों में कटौती किये जाने से बाजारों में 'स्वदेशी अपनाओ तथा विदेशी का बहिष्कार करो' के नारे का बोलबाला रहेगा।
श्री खंडेलवाल ने शुक्रवार को यहां संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि श्री मोदी के स्वदेशी अपनाने का आह्वान और 'वोकल फॉर लोकल लोकल' के दृष्टिकोण को देश के व्यापारियों ने आत्मसात किया है और इसे उपभोक्ताओं का जबरदस्त समर्थन मिल रहा है। उन्होंने हाल ही में हुई जीएसटी दरों में कटौती को त्योहारों से पहले व्यापारियों और उपभोक्ताओं के लिए बड़ा तोहफा बताया और कहा कि इस दिवाली सीज़न में कारोबार 24.75 लाख करोड़ रुपये तक पहुंचने का अनुमान है।
उन्होंने कहा कि नवरात्रि के शुभारंभ के साथ ही महीने भर चलने वाले दिवाली के त्योहारी सीजन की शुरुआत हो चुकी है। देशभर के बाजारों में जबरदस्त रौनक देखने को मिल रही है। व्यापारी इस बार रिकॉर्ड तोड़ कारोबार की तैयारी में हैं।
भारतीय जनता पार्टी सांसद ने बताया कि पिछले चार वर्षों में दिवाली पर बिक्री में निरंतर वृद्धि हुई है। वर्ष 2021 में 21.25 लाख करोड़ रुपये, 2022 में 22.50 लाख करोड़ रुपये, 2013 में 23.75 लाख करोड़ रुपये और 2024 में 24.21 लाख करोड़ रुपये कारोबार हुआ। वहीं, इस वर्ष का अनुमानित आंकड़ा 24.75 लाख करोड़ रुपये का है, जो स्वदेशी की भावना को और उपभोक्ताओं के मेड इन इंडिया उत्पादों की ओर स्पष्ट रुझान को दर्शाता है।
उन्होंने बताया कि लोगों को स्वदेशी वस्तुओं का अपनाने के लिए प्रोत्साहित करने के उदेश्य से कैट देशभर में स्वदेशी उत्पादों की प्रदर्शनी लगा रहा है। इसी क्रम में आज यहां के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में भी प्रदर्शनी लगायी गयी, जिसमें हाथ से बनी हुईं वस्तुओं को प्रदर्शित किया गया है। उन्होंने कहा कि कैट इस तरह की प्रदर्शनी का आयोजन देशभर में कर रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों लोगों को स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने के लिए प्रोत्साहित करने के उदेश्य से दिल्ली भाजपा के 14 जिला मुख्यालयों में स्वदेशी अपनाओ नाम से प्रदर्शनी लगायी गयी थी।
उन्होंने कहा, "लोगों को स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने, उनके प्रति आकर्षित करने और ज्यादा से ज्यादा लोगों को स्वदेशी वस्तुओं को पहुंचाने के उदेश्य से कैट महिला स्वयं समूहों तथा अपने समूहों को बाजार उपलब्ध करायेगा। इसके लिए हम इन समूहों को कैट के नेटवर्क से जोड़ रहे हैं। साथ ही हम अपने व्यापारियों से इन समूहों से इनके उत्पादों को खरीदने और अपनी दुकानों पर इनकी बिक्री करने के लिए कह रहे हैं।"इस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत के स्वदेशी अपनाओ के आह्वान के मुद्दे पर कहा कि प्रधानमंत्री काफी समय से लोगों से स्वदेशी अपनाने की गुजारिश कर रहे हैं। वह हर बैठक में स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने और उनके प्रचार-प्रसार के बारे में कहते हैं। ऐसे में अगर संघ प्रमुख ने कुछ बातें स्वदेशी को लेकर कही है, तो वह सराहनीय है और उनकी बातों पर अमल किया जाना चाहिए।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित