देहरादून , अक्टूबर 24 -- उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के अपर सचिव बंशीधर तिवारी ने शुक्रवार को बताया कि इस साल चार धाम यात्रा में लगभग 50 लाख श्रद्धालु दर्शनों के लिए पहुंचे।

श्री तिवारी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि वर्षा काल के दौरान विषम परिस्थितियों के बावजूद श्रद्धालुओं का यह आंकड़ा 50 लाख के आसपास पहुँचा है। उन्होंने कहा कि मानसून काल के दौरान भारी बारिश के कारण उत्तराखंड को आपदाएं भी झेलनी पड़ी। भारी बरसात के कारण चार धाम यात्रा मार्गोे पर स्थित कई सड़कों को क्षति पहुंची। यात्रा काल में मौसम खराब होने से हेली सर्विस भी ढंग से संचालित नहीं हो पाई।

उन्होंने कहा कि मानसून काल समाप्त होने के बाद क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत का काम तेजी से किया गया। प्रथम और द्वितीय चरण में रिकॉर्ड श्रद्धालु चार धाम यात्रा में पहुंचे। जिसके बाद यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं का आंकड़ा 50 लाख पहुंचा है।

मुख्यमंत्री के सचिव ने बताया कि सरकार शीतकालीन यात्रा को बढ़ावा देने की दिशा में काम कर रही है। चारों धामों के ऐसे स्थल ,जहां कपाट बंद होने के बाद देवगण विराजते हैं। उन स्थलों का व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार किया जा रहा है, ताकि शीतकाल प्रवास पर अधिक से अधिक संख्या में श्रद्धालु पहुंच सकें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित