पटना , अक्तूबर 06 -- बिहार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने दावा करते हुए सोमवार को कहा कि 14 नवम्बर को फिर से राज्य की जनता राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सरकार बनाने का निर्णय देगी।

चुनाव आयोग ने आज बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए तिथियों की घोषणा कर दी है। इस घोषणा को लेकर डॉ. जायसवाल ने कहा कि भाजपा और राजग पूरे उत्साह और आत्मविश्वास के साथ चुनाव आयोग द्वारा घोषित तिथियों का स्वागत करता है।उन्होंने कहा कि बिहार की जागरूक जनता हमेशा लोकतंत्र के इस महापर्व में पूरे उत्साह के साथ भाग लेती रही है। चुनाव आयोग ने दो चरणों में चुनाव कराने का निर्णय लिया है। पहला चरण 06 नवम्बर को और दूसरा चरण 11 नवम्बर को होगा।उन्होंने दावा करते हुए कहा कि 14 नवम्बर को फिर से बिहार की जनता राजग की सरकार बनाने का निर्णय देगी।

भाजपा अध्यक्ष डॉ. जायसवाल ने विश्वास जताते हुए कहा, "इस बार भी जनता लोकतंत्र को मजबूत करने और राजग के विकास की राजनीति को आगे बढ़ाने के लिए भारी संख्या में मतदान करेगी। उन्होंने कहा कि राजग इस चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार और एकजुट है।" उन्होंने कहा कि जनता ने बार-बार राजग पर विश्वास जताया है, और इस बार यह विश्वास और भी प्रचंड रूप से सामने आने वाला है। उन्होंने कहा कि राजग ने बिहार को जंगलराज के अंधकार से निकालकर विकास की नई रोशनी में लाया है। सड़क, बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य और उद्योग सहित हर क्षेत्र में हमने नए मानक स्थापित किए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित