ढाका , दिसंबर 31 -- अवामी लीग ने बंगलादेश में अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस पर आरोप लगाया है कि उन्होंने कट्टरपंथियों को सशक्त बनाकर और सांप्रदायिक सद्भाव की भावना को खत्म करके देश में भीड़तंत्र एवं इस्लामिक कट्टरपंथ का रास्ता साफ किया है।

पार्टी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के नेतृत्व वाली सरकार के गिरने के बाद भीड़ हिंसा में लगभग सात गुना बढ़ोतरी हुई है। पार्टी ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि भीड़ हिंसा में निशाना बनाये गये लोगों में राजनीतिक कार्यकर्ता और नेता, आपराधिक कृत्यों के आरोपी (अक्सर बिना सबूत के) और धार्मिक अल्पसंख्यक शामिल थे।

पार्टी ने कहा कि हिंसा की यह लहर को पहले के आकलन से कहीं ज़्यादा है। यह व्यवस्थित और जानबूझकर तैयार की गयी लहर है। अवामी लीग ने कहाकि यह सिर्फ व्यक्तियों पर हमलों तक सीमित नहीं है, बल्कि कहीं ज़्यादा व्यापक है। इसमें भीड़ जमीनी स्तर पर संस्थानों पर हमला कर रही है। इस भीड़को सूक्ष्म राजनीतिक समर्थन के माध्यम से कानून को अपने हाथ में लेने का अधिकार मिला हुआ था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित