इस्लामाबाद , जनवरी 11 -- पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में एक रिहायशी इमारत में गैस सिलेंडर फटने से मरने वालों की संख्या बढ़कर आठ हो गयी है, जिसमें एक नवविवाहित जोड़ा भी शामिल है। इस घटना में 11 अन्य घायल हुये हैं।

इस्लामाबाद के उपायुक्त इरफान नवाज मेमन ने रविवार को बताया कि विस्फोट स्थानीय समय के अनुसार आज तड़के करीब दो बजे एक रिहायशी इमारत में हुआ, जहां शादी की रस्म चल रही थी। विस्फोट के कारण इलाके में दहशत फैल गयी। इसके कारण आसपास की इमारतों को भी नुकसान पहुंचा है। अधिकारी ने बताया, "अब तक मलबे के नीचे फंसे 19 लोगों को बचाया गया है और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।" बचाव अधिकारियों ने बताया कि धमाके से आसपास के कम से कम चार घर प्रभावित हुए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित