इस्लामाबाद , नवंबर 11 -- पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद के जी-11 इलाके में मंगलवार को जिला एवं सत्र न्यायालय के मुख्य द्वार पर एक विस्फोट में 12 लोगों की मौत हो गयी और 20 अन्य घायल हो गये। समाचार पत्र डॉन ने यह जानकारी दी है।
एक सुरक्षा सूत्र ने सीएनएन को बताया कि न्यायालय के निकट हुए विस्फोट की जांच आत्मघाती हमले के रूप में की जा रही है।
डॉन ने इस्लामाबाद के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के हवाले से कहा कि विस्फोट में 12 लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए। विस्फोट के कारणों की जांच भी की जा रही है। सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो में सुरक्षा अवरोधक के पीछे जले हुए वाहन से आग की लपटें और घना धुआं उठता हुआ दिखाई दे रहा है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित