नयी दिल्ली , अक्टूबर 31 -- केन्द्रीय इस्पात राज्य मंत्री, भूपतिराजू श्रीनिवास वर्मा ने स्वीडन की ऊर्जा, व्यापार एवं उद्योग राज्य मंत्री सारा मोडिग के साथ यहां शुक्रवार को हुई बैठक में भारत में अगले साल आयोजित अंतराष्ट्रीय इस्पात प्रदर्शनी में स्वीडन की भागीदारी का आमंत्रण दिया।
इस्पात मंत्रालय की एक विज्ञप्ति के अनुसार इस बैठक में अन्य विषयों के अलावा, कार्बन उत्सर्जन को कम करने के लिए हरित इस्पात उत्पादन और अन्य उन्नत प्रौद्योगिकियों में अनुसंधान एवं विकास के क्षेत्र में सहयोग के अवसरों का पता लगाने पर चर्चा की गयी हुई।
बैठक में सुश्री मोडिग के साथ भारत में स्वीडन के राजदूत, जान थेस्लेफ और वहां के कुछ अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।
विज्ञप्ति के अनुसार श्री वर्मा ने प्रधानमंत्री भारत में इस्पात क्षेत्र की प्रगति की जानकारी दी और बताया कि देश ने2030 तक 30 करोड़ टन कच्चे इस्पात के उत्पादन की क्षमता हासिल करने का लक्ष्य रखा है। भारत में इस्पात की मांग 11-13 प्रतिशत की प्रभावशाली दर से बढ़ रही है, जो बड़े पैमाने पर बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के कारण बढ़ रही है, जबकि वैश्विक मांग में मंदी का सामना करना पड़ रहा है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित