इस्लामाबाद , अक्टूबर 30 -- पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने अफगान तालिबान को कड़ी चेतावनी देते हुए उन्हें 'पूर्ण विनाश' की धमकी दी है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान उन्हें 'तोरा बोरा गुफाओं में वापस भागने' पर मजबूर कर देगा।

श्री आसिफ ने बुधवार को एक्स पर प्रकाशित एक कड़े शब्दों वाले बयान में कहा कि इस्लामाबाद को 'तालिबान शासन को पूरी तरह से खत्म करने' के लिए अपनी सैन्य शक्ति का एक अंश भी इस्तेमाल करने की ज़रूरत नहीं होगी।

उन्होंने तालिबान शासन पर सत्ता पर अपनी पकड़ बनाए रखने और 'युद्ध अर्थव्यवस्था' को बनाए रखने के लिए पहले से ही युद्ध से तबाह अपने देश को एक और युद्ध में घसीटने का आरोप लगाया।

श्री आसिफ की यह टिप्पणी तुर्की के इस्तांबुल में पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच कतर और तुर्की की मध्यस्थता में हुई युद्धविराम वार्ता के समापन के बीच आई है जो उल्लेखनीय रूप से विफल रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित