नयी दिल्ली , अक्टूबर 02 -- भारत और चीन ने संबंधों को सामान्य बनाने की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाते हुए इस महीने के अंत में चुनिंदा स्थानों से सीधी उडान सेवा की बहाली करने पर सहमति व्यक्त की है। इस सहमति से दोनों देशों के बीच पिछले पांच वर्ष से बंद सीधी उडान सेवाओं की बहाली का मार्ग प्रशस्त हो गया है।

विदेश मंत्रालय ने गुरूवार को एक वक्तव्य जारी कर कहा कि दोनों देशों के नागरिक उड्डयन प्राधिकरणों के बीच चल रही तकनीकी स्तर की चर्चा में यह सहमति बनी है कि दोनों देशों के निर्दिष्ट स्थानोंं को जोड़ने वाली सीधी उडान सेवा इस महीने के अंत तक फिर से शुरू हो सकती है।

उल्लेखनीय है कि दोनों देशों की सेनाओंं के बीच पूर्वी लद्दाख में वर्ष 2020 में हुई हिंसक झड़प के बाद से सीधी उडान सेवा बंद है।

मंत्रालय ने कहा है कि इस वर्ष के शुरू से भारत और चीन के बीच संबंधों को धीरे-धीरे सामान्य बनाने की दिशा में सरकार के प्रयासों के तहत दोनों देशों के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण सीधी हवाई सेवाओं को फिर से शुरू करने और एक संशोधित हवाई सेवा समझौते पर तकनीकी स्तर की चर्चा कर रहे थे।

वक्तव्य में कहा गया है कि चर्चा के बाद अब यह सहमति बनी है कि भारत और चीन के निर्दिष्ट स्थानों को जोड़ने वाली सीधी हवाई सेवाएं इस महीने के अंत तक, शीतकालीन मौसम के कार्यक्रम के अनुसार, दोनों देशों के निर्दिष्ट वाहकों के वाणिज्यिक निर्णय और सभी परिचालन मानदंडों की पूर्ति के अनुरूप फिर से शुरू हो सकती हैं।

मंत्रालय ने कहा है कि नागरिक उड्डयन प्राधिकरणों का यह समझौता भारत और चीन के लोगों के बीच संपर्क को और सुगम बनाएगा, जिससे द्विपक्षीय आदान-प्रदान के धीरे-धीरे सामान्य होने में मदद मिलेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित