नयी दिल्ली , नवंबर 02 -- भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) रविवार शाम पांच बजकर 26 मिनट पर भारतीय नौसेना के संचार उपग्रह जीएसटी-7आर (सीएमएस-03) को अपने प्रक्षेपण यान एलवीएम-3 से अंतरिक्ष की यात्रा के लिए रवाना करेगा।
यह प्रक्षेपण भारत की अंतरिक्ष-आधारित रक्षा क्षमताओं को नयी ऊंचाईयां देने में सक्षम है। स्वदेशी तकनीक से विकसित यह उपग्रह भारत का अब तक का सबसे भारी संचार उपग्रह है, जिसका वज़न लगभग 4,410 किलोग्राम है। श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र के दूसरे लॉन्च पैड से इसका प्रक्षेपण निर्धारित किया गया है। इसे धरती की भू-समकालिक स्थानांतरण कक्षा (जीटीओ) में स्थापित किया जाएगा। सीएमएस - 03 एक बहु-बैंड संचार उपग्रह है जो भारतीय भूभाग सहित एक विस्तृत महासागरीय क्षेत्र में सेवाएँ प्रदान करेगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित