हैदराबाद , जनवरी 11 -- भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) सोमवार को पीएसलवी-सी62 मिशन अंतरिक्ष में भेजने वाला है, जिसके साथ भेजने के लिए हैदराबाद के स्टार्टअप और स्कूली छात्रों ने भी उपग्रह एवं उन्नत पेलोड तैयार किये हैं।

इस मिशन में अंतरिक्ष क्षेत्र में काम करने वाला स्टार्टअप 'ध्रुव स्पेस' अपना 'पोलर एक्सेस-1' (पीए-1) मिशन भेज रहा है, जिसमें इसका आपदा संचार उपग्रह 'थायबोल्ट-3' भी शामिल है।

एक अन्य स्टार्टअप 'इयोन स्पेस लैब्स' ने 'टेकमी2स्पेस' कंपनी के सहयोग से 'एमओआई-1' विकसित किया है, जो इसरो के इस मिशन के साथ ही अंतरिक्ष में भेजा जाने वाला है। यह 14 किलोग्राम का क्यूबसैट है, जिसे भारत की ओर से अंतरिक्ष में भेजा जाने वाला पहली 'एआई प्रयोगशाला' बताया जा रहा है। इस छोटे से उपग्रह में देश का सबसे हल्के उन्नत मल्टीस्पेक्ट्रल अर्थ ऑब्जर्वेशन पेलोड 'मीरा' लगा हुआ है, जो एआई का उपयोग करके अंतरिक्ष में ही इमेजिंग डेटा का विश्लेषण करने में सक्षम है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित