अहमदाबाद , दिसंबर 24 -- सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफ़ी के फ़ाइनल में पिछले हफ़्ते झारखंड की तरफ से बेहतरीन शतकीय पारी खेलने वाले इशान किशन ने विजय हज़ारे ट्रॉफ़ी के पहले मैच में अहमदाबाद में कर्नाटक के ख़िलाफ सिर्फ़ 33 गेंदों में ही शतक लगा दिया। किशन अब लिस्ट-ए में शतक लगाने वाले दूसरे सबसे तेज भारतीय और विश्व में जेक फ़्रेजर-मक्गर्क, एबी डिविलियर्स और सकीबुल गनी के बाद चौथे सबसे तेज बल्लेबाज़ बन गए हैं।
किशन के शतक से ठीक पहले बिहार के सकीबुल गनी ने सिर्फ़ 32 गेंदों में शतक लगाया था और लिस्ट-ए में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज़ बने थे। इसकी बदौलत बिहार ने रांची में प्लेट ग्रुप के मुक़ाबले में अरुणाचल प्रदेश के ख़िलाफ़ 574 रनों का विश्व रिकॉर्ड स्कोर बना दिया।
उससे पहले बिहार के लिए उसी मैच में वैभव सूर्यवंशी ने सिर्फ़ 36 गेंदों में अपना शतक पूरा किया था और 84 गेंदों में 190 रनों की पारी खेली थी। इस दौरान वैभव लिस्ट-ए में शतक लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बनने के अलावा सबसे तेज 150 (59 गेंद) बनाने वाले बल्लेबाज़ भी बने। एक ही दिन में भारतीय बल्लेबाज़ों की तरफ से दो अलग जगहों पर तीन सबसे तेज लिस्ट-ए शतक का रिकॉर्ड देखने को मिला।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित